Paytm संस्थापक हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एलएमएसएआई के दो विद्यार्थियों को हर साल छात्रवृत्ति देंगे

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा प्रत्येक वर्ष हार्वर्ड विश्वविद्यालय में लक्ष्मी मित्तल एंड फैमिली साउथ एशिया इंस्टिट्यूट (एलएमएसएआई) में शोध करने वाले दो भारतीय विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देंगे। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

नयी दिल्ली, 7 दिसंबर : पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा प्रत्येक वर्ष हार्वर्ड विश्वविद्यालय में लक्ष्मी मित्तल एंड फैमिली साउथ एशिया इंस्टिट्यूट (एलएमएसएआई) में शोध करने वाले दो भारतीय विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देंगे. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. महाराष्ट्र: पालघर भीड़ हत्या मामले में 47 आरोपियों को मिली जमानत

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शर्मा के ‘उपहार’ से संस्थान दक्षिण एशिया से संबंधित सांस्कृतिक और वैश्विक मुद्दों पर शोध और शिक्षा के लक्ष्यों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकेगा. इससे एलएमएसएआई की गतिविधियों तथा शोध को समर्थन मिलेगा.

Share Now

\