बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और महुआ से विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार किसान आंदोलन के दौरान तेज प्रताप अपने अलग ही अंदाज में नजर आए. दरअसल आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता अपने नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में पटना की सड़कों पर उतरे. उनके साथ बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्त्ता भी सड़कों पर नजर आए. लेकिन इस दौरान लोगों की नजर तेज प्रताप पर थी. एक तरफ जहां पर तेजस्वी खुद ट्रैक्टर (Tractor) चलाकर कलेक्ट्रेट ऑफिस जा रहे थे. वहीं तेज प्रताप ट्रैक्टर की छत पर नजर आए. तेज प्रताप छत पर सबसे उपर बैठे थे. वहीं ट्रैक्टर पर उनके साथ कई लोग भी नजर आए.
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता अपने नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पटना की सड़कों पर उतरे. तेजस्वी ने पटना की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाया. राजद ने कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए शुक्रवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. तेजस्वी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल के कारण किसान हताश, निराश और लाचार हैं. उन्होंने कहा कि इस बिल ने अन्नदाताओं को तोड़ दिया है. यह भी पढ़ें:- Farm Bills 2020: कृषि बिल के खिलाफ बोले तेजस्वी यादव, सरकार ने अन्नदात' को 'निधि दात' के माध्यम से कठपुतली बना दिया.
देखें वीडियो:-
#WATCH Patna: Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Tej Pratap Yadav sits atop a tractor while Tejashwi Yadav drives it, during the protest against #AgricultureBills passed in the Parliament. #Bihar pic.twitter.com/kHEyuX9kmy
— ANI (@ANI) September 25, 2020
गौरतलब हो कि केंद्र सरकार की ओर से संसद में पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, समेत देश के कई राज्यों के किसान सड़क पर उतरकर चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है, बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है ताकि कोई अनहोनी न हो.