पटना में घर से युवक-युवती का शव बरामद, इलाके में दहशत का माहौल
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के एक घर से बुधवार को युवक-युवती का शव बरामद किया गया है. दोनों कुछ ही दिनों पूर्व यहां आए थे, और किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक, न्यूताराचक मुहल्ला स्थित एक मकान के मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घर के कमरे से युवक-युवती का शव बरामद किया है.
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के दानापुर (Danapur) थाना क्षेत्र के एक घर से बुधवार को युवक-युवती का शव बरामद किया गया है. दोनों कुछ ही दिनों पूर्व यहां आए थे, और किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक, न्यूताराचक (New Tarachak) मुहल्ला स्थित एक मकान के मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घर के कमरे से युवक-युवती का शव बरामद किया है. युवक के गले में फंदा लगा हुआ था, जबकि युवती का शव कमरे में रखे एक बड़े संदूक (बक्से) से बरामद किया गया है. युवती के शव के गले पर धारदार हथियार के वार के गहरे के जख्म हैं, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई होगी.
मृतकों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें- NDA में रार: बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा- लालू जी के समय से आज तक बिहार की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या या आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला पाया है, और पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोनों मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.