Madhya Pradesh: गलत इलाज के कारण मरीज की मौत, डॉक्टर हुआ फरार, परिजनों का हॉस्पिटल में हंगामा
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति की हॉस्पिटल में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हॉस्पिटल में हंगामा किया.
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति की हॉस्पिटल में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हॉस्पिटल में हंगामा किया.भंवरकुआन पुलिस स्टेशन की हद में आनेवाले एप्पल हॉस्पिटल का ये मामला है. जानकारी के मुताबिक़ मरीज को हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी न करते हुए सीधा उसके हार्ट में स्टेंट डालने की वजह से उसकी मौत हो गई.
इस दौरान जो डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे थे, वे भी मौके से फरार हो गए. परिजनों के हंगामा मचाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा. ये भी पढ़े :Vikroli Hospital Suicide: क्रांतिवीर महात्मा ज्योतिबा फुले हॉस्पिटल में मरीज ने की आत्महत्या, चार दिन पहले हुआ था एडमिट, मुंबई के विक्रोली की घटना
मृतक के रिश्तेदार ऋषभ और रिंकू हार्डिया ने जानकारी देते हुए बताया की गणेश नगर में रहनेवाले दिनेश मौर्य की दोपहर में अचानक तबियत खराब हुई, उसके सीने में दर्द के चलते उन्हें पास के क्लिनिक में लेकर जाया गया. इसके बाद इन्हें एप्पल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी नहीं की गई और सीधे स्टेंट डाला गया और 10 मिनट में ऑपरेशन समाप्त किया गया. इसके बाद उन्हें आईसीयु में डाला गया.
इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टर देवेन्द्र चौरसिया की लापरवाही से मरीज की मौत होने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया.