लुधियाना के पकौड़े वाले को पछाड़ आगे निकला पटियाला का करोड़पति चाटवाला, 1.20 करोड़ की संपत्ति का है मालिक
चाटवाले के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का रेड (Photo Credits: The Alternative)

पंजाब: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कुछ दिन पहले ही पंजाब के लुधियाना शहर में एक पकोड़े वाले के यहां रेड डालने पर पता चला कि उसकी सालाना आय 60 लाख रुपये है. इसी बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को एक और अवैध संपत्ति की सफलता हाथ लगी है. पंजाब शहर के पटियाला के एक मशहूर चाटवाले के पास से 1 करोड़ 20 लाख रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है. गुरुवार को डिपार्टमेंट ने वहां का सर्वे किया तो चाटवाले ने इतनी बड़ी अघोषित संपत्ति का खुलासा किया. चाट वाले का कहना है कि वह कैटरिंग का काम भी करता है.

फ़िलहाल, अघोषित आय का खुलासा करने के आधार पर अब चाट वाले को करीब 52 लाख रुपये का टैक्स देना होगा. चाट वाले के यहां आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को ही सर्वे शुरू कर दिया था. टीम लुधियाना-3 और पटियाला कमिश्नर के प्रमुख आयुक्त परनीत सचदेव की अगुवाई में सर्वे कर रही थी. उस दौरान पाया गया कि चाट वाले ने न केवल अपनी आमदनी के बड़े हिस्से को गुप्त रखा और अपनी अचल संपत्ति में निवेश किया, बल्कि उसने दो सालों से इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भी फाइल नहीं किया.

आईटी डिपार्टमेंट के खबरों के अनुसार चाटा वाले ने दो पार्टी हॉल बना रखे है. वह किसी समारोह में चाट मुहैया कराने के लिए 2.5 से 3 लाख रुपये तक चार्ज किया करता था. अधिकारियों का अनुमान है कि टैक्स चोरी की रकम और बढ़ सकती है क्योंकि पूरी खरीद-बिक्री का कोई लिखित हिसाब-किताब नहीं मिला है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार चाट वाले पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.