Maharashtra: ठाणे में खाली कराई गई इमारत के कुछ हिस्से ढहे, कोई हताहत नहीं
इमारत ढहा (Photo Credits: IANS/ANI)

ठाणे (महाराष्ट्र), 18 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले के ‘वागले एस्टेट’ इलाके में पिछले साल खाली कराई गई 30 वर्ष पुरानी इमारत के कुछ हिस्से शुक्रवार को ढह गए. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि अधिकारियों ने इमारत को पहले ही सील कर दिया था. ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि एहतियाती तौर पर आसपास की छह इमारतों के लोगों को वहां से निकाल कर एक स्कूल में ठहराया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई. डिसूजा वाडी में चार मंजिला इमारत शिव भुवन की पहली मंजिल के कुछ हिस्से ढह गए. इसे पहले ही खतरनाक ढांचा घोषित कर दिया गया था, इसलिए इमारत सील थी और हादसे के वक्त वहां कोई नहीं था. नगर निगम के अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर आसपास की छह इमारतों के लोगों को एक स्थानीय स्कूल में ठहराया है.’’ यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: मथुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा, दो युवकों की मौत

कदम ने बताया कि दमकल विभाग और आरडीएमसी के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटा रहे हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इमारत की हालत खराब होने के बाद उसे पिछले साल खाली करवा लिया गया था. इसमें 24 फ्लैट हैं.