संसद में मॉब लिंचिंग पर बोले पीएम मोदी- झारखंड की घटना से दुखी हूं, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग की घटना का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में युवक की हत्या से मुझे भी दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर सख्त रवैया अपनाना चाहिए और युवक की हत्या करने वाले दोषियों को सजा होनी चाहिए.

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए झारखंड (Jharkhand) में हुए मॉब लिंचिंग ( Mob Lynching) की घटना का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में हुई युवक की हत्या से मुझे भी दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर सख्त रवैया अपनाना चाहिए.

मॉब लिंचिंग की घटना पर पीएम मोदी ने कहा कि इसका दुख हम सबको है, मुझे भी है. इस तरह की हिंसा का एक ही रवैया होना चाहिए. हिंसा की घटनाओं पर तेरा मेरा नहीं होना चाहिए. सभी का हिंसा की घटनाओं पर एक मापदंड होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड को लिंचिंग फैक्ट्री कहना गलत है. पूरे झारखंड को कटघरे में खड़ा करना सही बात नहीं है.

यह भी पढ़े- राज्यसभा में मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण को बताया होपलेस

लोकसभा में मंगलवार को अभिभाषण पर जवाब देने के बाद आज पीएम मोदी राज्यसभा में अपना जवाब दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में युवक की हत्या करने वाले दोषियों को सजा होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा सबको कटघरे में लाकर राजनीति की जा सकती है लेकिन हालात नहीं सुधारे जा सकते है.

गौरतलब हो कि पीएम मोदी के इस जवाब से पहले आईयूएमएल सांसद ने लोकसभा में झारखंड में मॉल लिंचिंग की घटना पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. राज्य में एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला बुधवार को लोकसभा में उठा और कुछ सदस्यों ने केंद्र से राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की.

Share Now

\