NRC मामला: परेश रावल ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा - 2019 का पहला रुझान आया, विपक्ष '40 लाख' वोटों से पीछे

बता दें कि एनआरसी रिपोर्ट के बाद से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी बीजेपी पर हमला कर रही हैं. ममता केंद्र ने सरकार आरोप लगाया जिन लोगों के लिस्ट में नाम नहीं है

अभिनेता परेश रावल (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली. असम में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन्स (एनआरसी) जारी होने के बाद से सड़क से लेकर संसद मचा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ सरकार की आलोचना हो ही है. तो वहीं बीजेपी के नेता अपने सरकार के पक्ष में मैदान में उतर गए हैं. अभिनेता और बीजेपी के सांसद परेश रावल ने विपक्ष पर हमला करते हुए तंज कसा है. उन्होंने उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 2019 का पहला रुझान आ गया है, 'विपक्ष ''40 लाख '' वोटों से पीछे चल रहा है.

यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी परेश रावल विपक्ष पर हमला कर तंज कस चुके हैं. पिछले महीने ही परेश रावल ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि अगर आज राहुल जी बिना पढ़े, बिना फम्बल करें, बिना गलती करे 15 मिनट बोलेंगे तो धरती जरूर हिलेगी, हिलेगी क्या-नाचेगी.

बता दें कि एनआरसी रिपोर्ट के बाद से ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी बीजेपी पर हमला कर रही हैं. ममता केंद्र ने सरकार आरोप लगाया जिन लोगों के लिस्ट में नाम नहीं है, उनका सरनेम देखकर जानबूझकर समुदाय विशेष लोगों के साथ भेदभाव किया गया है. बता दें कि एनआरसी लिस्ट से 40 लाख लोगों के नाम गायब हैं.

Share Now

\