नाशिक में स्वाइन फ्लू के अब तक 28 मरीज सामने आएं है, इसके साथ ही दो मरीजों की मौत की जानकारी भी सामने आई है. स्वाइन फ्लू के मरीजों के बढ़ने की वजह से नाशिक महानगर पालिका के हाथ पैर फुल गए है. इससे पहले अप्रैल 2024 में मालेगांव में दो मरीजों की मौत हो चुकी थी. अब दो महीनों के बाद फिर मरीजों की मौत का मामला सामने आया है.
बता दें की H1N1 वायरस है, यह एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है. यह एक तरह की सामान्य खांसी और सर्दी से इसकी शुरुवात होती है. इससे होनेवाले बीमारी को स्वाइन फ्लू कहा जाता है. स्वाइन फ्लू एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फ़ैल सकता है. साल 2009 में पहली बार मनुष्य में इसके वायरस दिखाई दे दिए थे. अब इस बीमारी ने पूरी दुनिया में पैर फैला रखे है. यह भी पढ़े :Rajasthan Heatwave: राजस्थान को आने वाले दिनों में लू से राहत मिलने की उम्मीद
डब्ल्यूएचओ ने 2010 में ही इसे महामारी घोषित किया था. यह बीमारी टीबी जैसे फैलती है, जिसके कारण कई लोग बीमार हो सकते है. इसको लेकर सावधानी बरतना बहुत जरुरी है.