महाराष्ट्र साइबर सेल का खुलासा- सोशल मीडिया पर भारतीय नामों से अकाउंट बना रहे पाकिस्तानी, कश्मीर को लेकर फैला रहे फेक न्यूज

महाराष्ट्र साइबर सेल ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा किया है. महाराष्ट्र साइबर सेल के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बृजेश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर भारतीय नामों से कई सारे फेक अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं. इन अकाउंट्स से भड़काऊ पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. यह देखा गया कि इस तरह की बातें पाकिस्तान की तरफ से की जा रही हैं, एक अभियान चलाया जा रहा है.

महाराष्ट्र साइबर सेल के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बृजेश सिंह (Photo Credits: ANI)

महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber Cell) ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा किया है. महाराष्ट्र साइबर सेल के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बृजेश सिंह (Brijesh Singh) ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीय नामों से कई सारे फेक अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं. इन अकाउंट्स से भड़काऊ पोस्ट (Inflammatory Content) शेयर किए जा रहे हैं. यह देखा गया कि इस तरह की बातें पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से की जा रही हैं, एक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फेक वीडियो (Fake Videos) शेयर किए जा रहे हैं और तस्वीरों का इस्तेमाल इस संदर्भ में किया जा रहा है जैसे कि कश्मीर (Kashmir) में नरसंहार हो रहा हो. पाकिस्तान के वेरिफाइड अकाउंट्स से भी इस तरह के फेक न्यूज (Fake News) शेयर किए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र साइबर सेल के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बृजेश सिंह ने लोगों से सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी को सत्यापित करने की अपील की और उनसे भड़काऊ सामग्री को आगे नहीं शेयर करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि  बिना किसी सूचना को सत्यापित किए फॉरवर्ड ना करें खासकर तब जब देश विरोधी सामग्री हो जहां भारत, सेना या पुलिस की छवि खराब करने वाली हो. यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी, जम्मू-कश्मीर के हर जिले में जाकर बताएगी इसके फायदे.

उन्होंने कह कि हमारे राष्ट्रीय संस्थानों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए इन फर्जी अकाउंट्स को बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा था कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद राज्य में जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं.

Share Now

\