हेयरकट कराते वक्त पाकिस्तानी पत्रकार अजय लालवानी की गोली मारकर हत्या

इस्लामिक मौलवियों को बेनकाब करने और पाकिस्तान में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पाकिस्तानी पत्रकार अजय कुमार लालवानी की बाल कटवाते समय नाई की दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

हेयरकट कराते वक्त पाकिस्तानी पत्रकार अजय लालवानी की गोली मारकर हत्या
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली, 21 मार्च : इस्लामिक मौलवियों को बेनकाब करने और पाकिस्तान (Pakistani) में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani journalist) अजय कुमार लालवानी की बाल कटवाते समय नाई की दुकान पर गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 31 वर्षीय लालवानी पर 17 मार्च को सिंध प्रांत में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली चलाई गई.

रॉयल न्यूज टेलीविजन चैनल (Royal News Television Channel) में एक रिपोर्टर के तौर पर काम करने के साथ-साथ उर्दू समाचार पत्र डेली पुचानो के लिए भी काम करने वाले लालवानी की गुरुवार को पेट, हाथ और घुटने में गोली लगने के चलते मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Mumbai: कोविड के दोनों टीके लगवा चुके अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए बीएमसी ने अपने क्वारंटाइन नियम किए समाप्त

पुलिस ने कहा, नाई की दुकान पर बाल कटवाने के दौरान उन पर कई बार गोलियां चलाई गईं. अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार रात को अस्पताल में लालवानी की मौत हुई है. सुक्कुर शहर के सालेह पट इलाके में इस घटना को अंजाम दिया गया.


संबंधित खबरें

झारखंड की उरीमारी कोलियरी में ट्रेड यूनियन नेता की गोली मारकर हत्या, फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा

बैंकॉक में पूर्व कंबोडियाई विपक्षी नेता की गोली मारकर हत्या, राजनीतिक असहमति की चुकाई भारी कीमत!

VIDEO: नाबालिग के साथ हैवानियत, गोली मारकर हत्या, खेत में मिला नग्न शव, फतेहपुर जिले की भयावह घटना

MP: प्रधानाचार्य ने डांटा तो कर दी हत्या! 12वीं कक्षा के छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

\