Pakistan Violates Ceasefire in Nowgam Sector: पाकिस्तान ने नौगाम सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में एक जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवान घायल बताए जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौगाम सेक्टर (Nowgam Sector) में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवान घायल बताए जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने भारतीय सेना (Indian Army) के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. ANI ने बताया, उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवान घायल है.
घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में जवानों को अलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान ने शनिवार को भी सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी की और मोटार्र दागे. यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LoC पर पाकिस्तान ने की गोलाबारी, हथियारों और मोर्टारों का किया गया इस्तेमाल.
1 जवान शहीद 2 घायल:
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित तीन सेक्टरों में गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे सीमापार से शाहपुर, किरनी और डेगवार सेक्टरों में गोलीबारी और गोलाबारी शुरू हुई.
भारतीय सेना पाकिस्तान की हर हिमाकत का माकूल जवाब दे रही है. नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे भारतीय सैनिकों ने सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना घाटी से भी आतंकियों का तेजी से सफाया कर रही है.