पाकिस्तान: इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 2 अधिकारी गायब
भारत-पाकिस्तान (Photo Credits: PTI)

पाकिस्तान से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ( Indian High Commission ) में कार्यरत 2 भारतीय अधिकारी गायब हैं. भारतीय उच्चायोग में कार्यरत दोनों अधिकारी बीते दो घंटे से लापता हैं. इस मामले को लेकर भारत सरकार ने चिंता जताई है और इस बारे में पाकिस्तानी अधिकारियों से बात की है. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के दो ड्राइवर ड्यूटी पर बाहर गए थे, लेकिन दोनों तय समय तक अपने निश्चित स्थान तक नहीं पहुंचे हैं. उनके न पहुंचने के बाद अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनका अपहरण तो नहीं कर लिया गया है. फिलहाल अभी तक कोई दोनों से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं दोनों ही ड्राइवरों की तलाश की जा रही है.

फिलहाल इस मामलें से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. बता दें कि भारत ने इससे पहले जासूसी की गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों आबिद हुसैन आबिद और मोहम्मद ताहिर वापस उनके वतन भेज दिया गया. जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ था. में इसके बाद खुफिया एजेंसी आईएसआई इस्लामाबाद (Islamabad) में तैनात भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया डराने की कोशिशों में लगे थे.

पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने गौरव अहलूवालिया (Gaurav Ahluwalia) के घर के बाहर कार और बाइक सवारों को तैनात कर दिया था. जिसका वीडियो कुछ दिनों पहले ही सामने आया था. जिसमें देखा गया था कि उनके आवास के बाहर कुछ लोग कार लेकर खड़े हैं. वहीं जब उनका काफिला निकला था तो उस वक्त उनके पीछे एक बाइक सवार लगा हुआ था. यह भी पढ़ें:- बौखलायें पाकिस्तान की नापाक चाल, भारतीय डिप्लोमैट गौरव अहलूवालिया के घर के बाहर किया ISI एजेंट्स तैनात- करते हैं पीछा: देखें VIDEO

IANS का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि कीसी देश के राजनयिक को सुरक्षा उस देश की सरकार देती है. जिसके मुताबिक उनके काफिले और मकान के आसपास के इलाकों की निगरानी करते हैं.