Pakistan: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड लखवी को Imran Govt देगी हर महीने खर्च के लिए डेढ लाख रुपये, UNSC की मंजूरी
पाकिस्तान (Pakistan) की पनाह में आतंकी फलते-फूलते ही नहीं, बल्कि सुरक्षित भी रहते हैं. पाकिस्तान भले ही दुनिया के आगे घड़ियाली आंसू बहाए लेकिन उसकी सच्चाई अब जगजाहिर हो चुकी है. इस बीच एक बड़ी खबर आई है. दरअसल पाकिस्तान की इमरान सरकार 26/11 मुंबई आतंकी (26/11 Mumbai Terror Attacks) हमले के मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) हर महीने डेढ़ लाख रुपये देगी. दरअसल पाकिस्तान की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में पैसे देने का प्रस्ताव भेजा था. जिसे यूएन की 1267 प्रतिबंध समिति ने मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली:- पाकिस्तान (Pakistan) की पनाह में आतंकी फलते-फूलते ही नहीं, बल्कि सुरक्षित भी रहते हैं. पाकिस्तान भले ही दुनिया के आगे घड़ियाली आंसू बहाए लेकिन उसकी सच्चाई अब जगजाहिर हो चुकी है. इस बीच एक बड़ी खबर आई है. दरअसल पाकिस्तान की इमरान सरकार 26/11 मुंबई आतंकी (26/11 Mumbai Terror Attacks) हमले के मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) हर महीने डेढ़ लाख रुपये देगी. दरअसल पाकिस्तान की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में पैसे देने का प्रस्ताव भेजा था. जिसे यूएनएससी की 1267 प्रतिबंध समिति ने मंजूरी दे दी है.
रिपोर्ट के अनुसार मंजूरी मिलने के बाद आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान की सरकार सर महीने खाने के लिए 50 हजार रुपये देगी. इसके साथ ही लखवी को दवा के लिए 45 हजार देगी. इसके अलावा लखवी को खर्च के लिए 20 हजार और वकील की फीस के लिए 20 हजार रुपये देगी. जकीउर रहमान लखवी को कहीं यात्रा करना हो तो उसके भी ध्यान रखा है उसे इसके लिए 15 हजर रुपये दिए जाएंगे. मतलब साफ है कि पाकिस्तान की सरकार उसे इस तरह से डेढ़ लाख रुपये देगी. Pakistan Studies Exam में चीटिंग करते पकड़े गए PTI MPA Liaquat Ali, बीए की डिग्री के लिए धोखाधड़ी करने का आरोप.
गौरतलब है कि लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकवादियों ने मुम्बई में हमला किया था जिसमें 166 लोगों की मौत हुई थी. पुलिस की कार्रवाई में नौ हमलावर मारे गये थे जबकि एक हमलावर अजमल कसाब को जीवित पकड़ लिया गया था. दोषी कसाब को भारतीय अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. जिसका मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी था. इतने सबूत देने के बाद भी पाकिस्तान की सरकार आज भी ऐसे खूंखार आतंकवादियों को पाल रही है.