श्रीनगर, 14 जून : श्रीनगर के बेमिना इलाके में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए. बताया जा रहा है कि इन आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी नागरिक था. इसकी जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, बरामद दस्तावेजों के अनुसार, मारे गए आतंकवादी में से एक की पहचान पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी अब्दुल्ला गोजरी के रूप में हुई है.
यह वही आतंकवादियों का समूह था जो सोपोर मुठभेड़ से बच निकले थे. हम उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. पुलिस ने मुताबिक, दूसरे आतंकवादी की पहचान अनंतनाग जिले के आदिल हुसैन मीर उर्फ सूफियान उर्फ मुसाब के रूप में हुई है. यह भी पढ़े : राहुल गांधी की पेशी के दूसरे दिन भी कई कांग्रेस नेता हिरासत में, पार्टी ने पूछताछ को असंवैधानिक बताया
पाकिस्तानी हैंडलर्स ने अमरनाथ यात्रा पर हमला करने के इरादे से पहलगाम अनंतनाग के एक स्थानीय आतंकवादी आदिल हुसैन मीर के साथ लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को भेजा था. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके के बाद सोमवार देर रात मुठभेड़ हुई.