PAK ने की फिर नापाक हरकत, लाइन ऑफ कंट्रोल के कई सेक्टर पर की फायरिंग- सेना ने दी मुंहतोड़ जवाब
कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. लेकिन एक मात्र पाकिस्तान ऐसा देश है जो कोरोना छोड़कर अपने मुल्क हिन्दुस्तान के पीछे अब भी पड़ा हुआ है. पाकिस्तान की सह में पलने वाले आतंकियों और उनकी सेना दोनों ही जम्मू-कश्मीर की शांति में खलल डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनके हर नापाक मंसूबों पर हमेशा पानी फिर जाता है. एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान ने बुधवार रात को जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया- रात 10:20 पर मंजाकोट सेक्टर में, केरी सेक्टर में 10:40 पर, बालाकोट सेक्टर में 10:30 पर, करोल मैत्रन में 10:50 पर। सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं पाक सैनिकों के इस नापाक चाल का जवानों नहीं मुंहतोड़ जवाब दिया है.
कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. लेकिन एक मात्र पाकिस्तान ऐसा देश है जो कोरोना छोड़कर अपने मुल्क हिन्दुस्तान के पीछे अब भी पड़ा हुआ है. पाकिस्तान की सह में पलने वाले आतंकियों और उनकी सेना दोनों ही जम्मू-कश्मीर की शांति में खलल डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनके हर नापाक मंसूबों पर हमेशा पानी फिर जाता है. एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान ने बुधवार रात को जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया- रात 10:20 पर मंजाकोट सेक्टर में, केरी सेक्टर में 10:40 पर, बालाकोट सेक्टर में 10:30 पर, करोल मैत्रन में 10:50 पर। सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं पाक सैनिकों के इस नापाक चाल का जवानों नहीं मुंहतोड़ जवाब दिया है.
बता दें कि अक्सर देखा गया है जब भी पाकिस्तान की सेना सीजफायर का उलंघन करती है तो ऐसे मौको पर या तो तस्करों या भी आतंकियों का घुसपैठ कराना होता है. पिछले कुछ दिनों में सेना के जवान आतंकियों पर कहर बनकर टूटे हैं. दो सप्ताह के भीतर दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. लगातार आतंकियों के मारे जाने से भी पाक बौखला उठा है. यह भी पढ़ें:- पाकिस्तानी पत्रकार का सनसनीखेज ट्वीट- कराची में पाकिस्तानी एयरफोर्स करती रही पेट्रोलिंग, ट्विटर यूजर्स ने किया शहर में रातभर ब्लैक आउट और भारतीय वायुसेना के विमान को देखने का दावा.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि पाकिस्तान बीते एक पखवाड़े से भी अधिक समय से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास के नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर हर दिन द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इस तरह की घटना से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले हजारों निवासियों में दहशत पैदा हो गई है. वहीं पाकिस्तानी सेना को भारतीय जवान ईंट का जवाब पत्थर से दे रहे हैं.