कंगाल पाकिस्तान को सता रहा है विद्रोह का डर, बागी न हों सैनिक इसलिए लगाई सोशल मीडिया पर लगाया बैन
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (File Photo)

कंगाली से परेशान पाकिस्तान (PAK ) के सामने एक और बड़ी मुसीबत सामने आ रही है. इस बार पाकिस्तानी अधिकारीयों को बगावत का डर सता रहा है. यह बगावत किसी पार्टी के नेता नहीं बल्कि वहां की सेना कर सकती है. पाकिस्‍तान सेना ( Pakistan Army ) मुख्‍यालय ने एक आदेश जारी कर पाक सैनिक और ऑफिसरों को सोशल मीडिया इस्‍तेमाल करने पर बैन लगा दिया है. खबरों के माने तो बलूच (Balochistan) की सेना विद्रोह की राह पर जा सकती है. पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सैनिकों के काफी वीडियो शेयर हो रहे थे.

पाक आर्मी के हेडक्वॉर्टर एक अधिकारिक सुचना जारी कर के कहा है कि कई नोटिस के बाद भी कुछ अलग-अलग सोशल मीडिया ग्रुप में सेंसेटिव जानकारी लीक हो रही है जो पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. नोटिस में कहा गया है कि 30 जनवरी से पहले इससे खुद को अलग कर लें. नहीं तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पाकिस्तान से अलग होने के लिए बलूच में लगातार मांग उठ रही है.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान ने जताई इच्छा, 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भारत के साथ बातचीत के लिए आगे बढ़ेंगे

गौरतलब हो पीएम मोदी ने भी बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकार के हनन का मुद्दा उठा चुके हैं. पाकिस्तान के लिए बलूच का मुद्दा किसी सिर दर्द से कम नहीं है. वहीं बलूच के लोग दुनियाभर में कई जगहों पर पाक सेना के अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे हैं.