Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा के पेट्रोल पंप में विस्फोट, 3 घायल
(Photo Credit : Twitter)

इस्लामाबाद, 29 जून : पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में मंगलवार को एक पेट्रोल पंप में विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. रेस्क्यू टीम ने बुधवार को यह जानकारी दी. रेस्क्यू टीम ने कहा कि घटना की जांच जारी है, लेकिन गैस रिसाव को विस्फोट का सबसे संभावित कारण माना जा रहा है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप को जांच के लिए बंद कर दिया है. यह भी पढ़ें : Pani Puri Banned in Kathmandu: काठमांडू घाटी के ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में हैजा के मामले बढ़ने के बाद पानी पुरी बैन

रेस्क्यू टीम ने कहा कि अगर पेट्रोल पंप मालिक सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन करने में विफल पाए गए तो कार्रवाई के तौर पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा या अनिश्चित काल के लिए पेट्रोल पंप को बंद कर दिया जाएगा.