Pakistani Airstrikes in Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया एयरस्ट्राइक, कम से कम 15 लोगों की मौत; तालिबान ने दी बदले की चेतावनी

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के बरमल जिले में एयर स्ट्राइक कर दिया है, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी संख्या और बढ़ सकती है.

Representative Image

Pakistani Airstrikes in Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के बरमल जिले में एयर स्ट्राइक कर दिया है, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी संख्या और बढ़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हवाई हमले पाकिस्तानी जेट विमानों द्वारा किए गए. इस हमले में मर्ग बाजार गांव को पूरी तरह से तबाह हो गया, जिससे क्षेत्र में मानवीय संकट और गहरा हो गया है. तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है और इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताया है.

मंत्रालय ने कहा कि वे अपनी जमीन की रक्षा करने का पूरा अधिकार रखते हैं. तालिबान ने दावा किया है कि मारे गए लोगों में ज्यादातर "वजीरिस्तानी शरणार्थी" थे.

ये भी पढें: Pakistan: इमरान खान समर्थकों को पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने सुनाई सजा तो क्यों भड़के यूएस-ब्रिटेन ?

हमलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं

पाकिस्तान ने इन हमलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सैन्य सूत्रों का कहना है कि ये हमले तालिबान ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए थे. दरअसल, पिछले कुछ महीनों में, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है. पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान तालिबान, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों को पनाह दे रहा है, जो पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर लगातार हमले कर रहे हैं.

मारे गए लोगों में मासूम नागरिक शामिल

तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारजमी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर पाकिस्तानी दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर मासूम नागरिक और बच्चे थे. यह तनाव ऐसे समय में और बढ़ गया है, जब पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच टीटीपी आतंकियों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. पाकिस्तान का मानना है कि ये आतंकी अफगानिस्तान की सीमा में शरण लिए हुए हैं, जबकि तालिबान इन आरोपों को सिरे से खारिज करता है.

एजेंसी इनपुट के साथ...

Share Now

\