अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर के बाहर की जेलों में भेजे गए पाक समर्थित कैदी

जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद अधिकांश पाकिस्तान समर्थक कई कोर ग्रुप के आतंकियों और अलगाववादी नेताओं को प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों की जेलों में भेजा गया है. सरकार के उच्च सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर से 70 कैदियों, जम्मू से 10 कैदियों, कठुआ से पांच कैदियों और बांकी घाटी की अन्य जेलों से कैदियों को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के केंद्रीय कारागारों मं भेजा गया है.

श्रीनगर सेंट्रल जेल (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की जेलों में बंद अधिकांश पाकिस्तान समर्थक कई कोर ग्रुप के आतंकियों और अलगाववादी नेताओं को प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों की जेलों में भेजा गया है. यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है क्योंकि अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद ये आतंकी और अलगाववादी नेता जम्मू-कश्मीर की जेलों के भीतर और बाहर हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाले थे.

विशेष खुफिया जानकारी के बाद 100 से ज्यादा ऐसे कैदियों को श्रीनगर, कठुआ (हीरानगर) और जम्मू की जेलों से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के केंद्रीय कारागारों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर तापसी पन्नू ने दिया ये रिएक्शन, कश्मीरियों के लिए कही ऐसी बात!

घाटी में ऐसे और कैदियों की पहचान की जा रही है जिन्हें हाल ही में दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे गए जम्मू-कश्मीर से बाहर दूसरे राज्यों की उच्च सुरक्षा वाली जेलों में भेजा जाएगा. सरकार के उच्च सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर से 70 कैदियों, जम्मू से 10 कैदियों, कठुआ से पांच कैदियों और बांकी घाटी की अन्य जेलों से कैदियों को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के केंद्रीय कारागारों मं भेजा गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

\