मंदी की मार! दूरसंचार-वाहन, रीयल एस्टेट सेक्टरों में नियुक्ति की रफ्तार पड़ी सुस्त

अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच दूरसंचार और वाहन जैसे क्षेत्रों में प्रतिभाओं की नियुक्ति घटी है. नौकरी के बारे में जानकारी देने वाली कंपनी टीमलीज सर्विसेज ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जॉब (File Photo)

नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था (Economy) में सुस्ती के बीच दूरसंचार और वाहन जैसे क्षेत्रों में प्रतिभाओं की नियुक्ति घटी है. नौकरी के बारे में जानकारी देने वाली कंपनी टीमलीज सर्विसेज (TeamLease Services) ने बुधवार को यह जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर ई-कॉमर्स और खाद्य प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में नए कर्मचारियों की लगातार मांग बनी हुई है.

टीमलीज सर्विसेज की सह संस्थापक एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष रितुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि सभी नौकरियां गायब हो रही हैं. कुछ विशेष क्षेत्र हैं जो प्रभावित हुए हैं और ऐसे क्षेत्रों में नौकरियां प्रभावित हुई हैं. वहीं कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां नए श्रम की मांग लगातार बनी हुई है.’’ यहां कम्पलायंस क्लाउड वेबसाइट और एप रूल्जबुक को पेश किए जाने के मौके पर उन्होंने यह बात कही.

उन्होंने कहा, ‘‘बैंकिंग, बीमा, ई-कॉमर्स ऐसे क्षेत्र हैं जो लगातार आगे बढ़ रहे हैं जबकि दूरसंचार, वाहन, रीयल एस्टेट और निर्माण क्षेत्रों में नियुक्ति की रफ्तार सुस्त पड़ी है.’’

Share Now

\