JNU देशद्रोह मामला: सवालों के घेरें में दिल्ली पुलिस, 900 दिनों के बाद भी नहीं हुई कोई चार्जशीट दायर

वाहर लाल नेहरु यूनिर्सिटी (JNU) में देश के विरोध में नारा लगाने वाली घटना को करीब नौ सौ दिन से ज्यादा होने जा रहा है. लेकिन दिल्ली पुलिस इस मामले में अभी तक जार्चशीट दाखिल नहीं कर पाई है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़ें हो रहें हैं.

कन्हैया कुमार (photo credit-wikipedia)

नई दिल्ली: भारतीय कानून के मुताबिक पुलिस को किसी भी केस में 90 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करना होता है. लेकिन जवाहर लाल नेहरु यूनिर्सिटी (JNU) में देश के विरोध में नारा लगाने वाली घटना को करीब ढ़ाई साल होने को जा रहा है. लेकिन दिल्ली पुलिस इस मामले में अभी तक जार्चशीट दाखिल नहीं कर पाई है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस पर तरह-तरह के सवाल खड़ें हो रहें हैं.

बता दें कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु यूनिर्सिटी में छात्र नेता कन्हैया कुमार और उनके दो साथी उमर खालिद और अनिरुद्ध भट्टाचार्य द्वारा देश विरोधी नारा लगाने के बाद पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. इस केस की जांच पड़ताल के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई थी. सू्त्रों की माने तो इस केस में पुलिस की जांच पड़ताल पुरी हो चुकी है. लोग पुलिस के जार्चशीट का इंतजार कर रहें है कि पुलिस अपने जार्चशीट में देश विरोधी नारा लगाने वाले इन लोगों के खिलाफ अपने चार्जशीट में  इनकी जुर्म क्या बताती है. ये भी पढ़े: पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

हालांकि इस केस में चार्जशीट ना दाखिल करने को लेकर पुलिस सूत्रों की माने तो इस केस में इन तीन लोगों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के कुछ और लोगों के नाम शामिल है. यदि उस समय जार्चशीट दाखिला किया जाता तो वहां की हालत बिगड़ सकती थी. इसलिए चार्जशीट दायर नहीं किया गया.

ये भी पढ़े:देशद्रोह विवादः JNU में उमर खालिद का निष्कासन बरकरार, कन्हैया कुमार को देना होगा जुर्माना

बताना चाहेंगे कि जवाहर लाल नेहरु यूनिर्सिटी (JNU) में दो साल पहले नौ फरवरी 2016 को आतंकी अफजल गुरु की बरसी पर विश्वविद्ययाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस दौरान जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिरबान भट्टाचार्या दूसरे कुछ लोगों ने देश के खिलाफ देशद्रोह का नारा लगाया था. जो वीडियों लोगों के बीच वायरल होने के बाद पुलिस ने इन सभी लोगों को देश के खिलाफ देशद्रोह का नारा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Share Now

\
\