Scrub Typhus: नगालैंड के नोकलाक जिले में ‘स्क्रब टाइफस’ बीमारी का प्रकोप, अब तक 5 की मौत- ये हैं लक्षण

कोविड-19 महामारी के बीच नगालैंड के नोकलाक जिला प्रशासन ने जिले में ‘स्क्रब टाइफस’ के प्रकोप की बात कही है. नोकलाक के उप संभागीय अधिकारी (सिविल) सी फुनियांग ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (नोकलाक) से प्राप्त आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिले में इस साल जनवरी से अब तक स्क्रब टाइफस के 618 मामले सामने आये हैं.

Scrub Typhus: नगालैंड के नोकलाक जिले में ‘स्क्रब टाइफस’ बीमारी का प्रकोप, अब तक 5 की मौत- ये हैं लक्षण
एम्बुलेंस (photo credit-

कोहिमा: कोविड-19 महामारी के बीच नगालैंड (Nagaland) के नोकलाक जिला प्रशासन ने जिले में ‘स्क्रब टाइफस’ के प्रकोप की बात कही है. नोकलाक के उप संभागीय अधिकारी (सिविल) सी फुनियांग ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (नोकलाक) से प्राप्त आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिले में इस साल जनवरी से अब तक स्क्रब टाइफस के 618 मामले सामने आये हैं.

उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्क्रब टाइफस बीमारी ओरियेंटिया सुटसुगमुशी नामक जीवाणु से होती है. यह एक प्रकार की संक्रमित घुन के काटने से होती है. इसके प्रमुख लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द और त्वचा पर चकत्ते पड़ना है. एसडीओ ने जनता से इस तरह के किसी भी लक्षण की शिकायत पर स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करने को कहा है.

इससे पहले जनवरी महीने में मिजोरम के सरछिप जिले के थेन्जॉल कस्बे में कम से कम 152 लोग 'स्क्रब टाइफस' बीमारी से पीड़ित पाए गए. एक अधिकारी के मुताबिक 'स्क्रब टाइफस' को 'बुश टाइफस' भी कहा जाता है जो ऑरेंटिया सुसुगामुशी नाम के कीटाणु की वजह से होती है. अधिकारियों ने कहा कि यह बीमारी बीते साल नवंबर में फैलनी शुरू हुई थी.


संबंधित खबरें

COVID-19: कोविड-19 संक्रमण से नहीं बिगढ़ते मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लक्षण; शोध

Sudden Death Risk And COVID Vaccine: कोरोना वैक्सीन से हो रही अचानक मौत? संसद में पेश हुई ICMR रिसर्च में बड़ा खुलासा

COVID-19 in Brain: मस्तिष्क में कई सालों तक रहता है कोरोना वायरस, नए रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

VIDEO: भोपाल से जबलपुर जा रही ''जनशताब्दी एक्सप्रेस'' में निकला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप, जांच में जुटी RPF

\