Bharat Bandh: राकेश टिकैत ने कहा- सफल रहा हमारा ‘भारत बंद’, हमें किसानों का पूरा समर्थन मिला

भारत बंद को लेकर ही किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का बयान आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका भारत बंद सफल रहा. टिकैत ने कहा उनके भारत बंद को किसानों का समर्थन रहा. टिकैत ने यह भी कहा कि हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन कोई बात नहीं करना चाहता हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत (Photo Credits ANI)

Bharat Bandh: केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा बुलाये गए भारत बंद का असर कुछ राज्यों को छोड़ लगभग सभी राज्यों में इसका असर आज देखने को मिला. बंद के दौरान जहां किसान अलग-अलग राज्यों में रेल रोको आंदोलन के साथ ही सड़को पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आये. इस बीच दिल्ली समेत आस-पास के राज्यों में सड़को पर गाड़ियां का तांता लगा हुआ नजर आया है. भारत बंद को लेकर ही किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि उनका भारत बंद सफल रहा. उनके भारत बंद को किसानों का समर्थन रहा. टिकैत ने कहा कि हम सरकार से कृषि कानूनों को लेकर बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन कोई बात नहीं करना चाहता हैं.

अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धवले ने कहा कि भारत बंद को पिछले कई सालों में इतना समर्थन कभी नहीं मिला था, 25 से ज़्यादा राज्यों में बंद कामयाब हुआ है. जब तक किसान विरोधी कानून वापस नहीं लिए जाते और MSP की गारंटी देने वाला केंद्रीय कानून न हो, हम तब तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. धवले ने कहा हम संघर्ष को राजनीतिक रूप भी दे रहे हैं, केरल, तमिलनाडु, बंगाल चुनाव में भाजपा हारी. अगले 6 महीने में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया है कि इन तीनों राज्यों में हम बीजेपी को हराएंगे. यह भी पढ़े: भारत बंद के कारण दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर मंडल में दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

किसान आंदोलन:

भारत बंद का जहां ज्यादातर किसान संगठनों का संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन था. वही भारतीय किसान यूनियन (भानु) इस बंद में शामिल नहीं थी. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मैं सभी पदाधिकारियों, ब्लॉक, ज़िला, मंडल, प्रदेश सबको आह्वान करता हूं कि भारत बंद का कोई सहयोग ना करे और इसका विरोध करे. ऐसे संगठन जो आतंकी गतिविधियों में शामिल है उनको सरकार दबाने की कोशिश करें. भारत बंद से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. बताना चाहेंगे कि किसानों का भारत बंद सुबह चार बजे से शुरू हुआ है जो शाम चार बजे तक चलेगा.

Share Now

Tags

Agriculture minister Bharatiya Kisan Union Central Government Farmers farmers protest Harayana live breaking news headlines Narendra Singh Tomar Punjba Rakesh Tikait Uttar Pradesh अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अखिल भारतीय किसान सभा अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा अमति शाह अशोक धवले आंदोलन उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा उत्तराखंड एआईएफयू एआईकेएम एआईकेएससीसी एपीएमसी एमएसपी करनाल रोड कर्नाटक किसान किसान आंदोलन किसान नेता किसान मोर्चा कृषि कानून कृषि बिल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार दिल्ली पंजाब पीएम मोदी मध् प्रदेश प्रदेश मोदी सरकार यूपी राकेश टिकैत राजनाथ सिंह किसान नेता राजस्थान विज्ञान भवन सिंघु बॉर्डर हन्नान मोल्लाह हरियाणा

\