उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में संगठन की राय सबसे महत्वपूर्ण होगी: प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, दो जुलाई: कांग्रेस महासचिव और उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने का आह्वान करते हुए दावा किया कि चुनाव में संगठन की राय सबसे महत्वपूर्ण होगी. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार शुक्रवार को प्रयागराज और सुल्तानपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ''चुनाव में संगठन की राय सबसे महत्वपूर्ण होगी. संगठन निर्माण का काम सबसे महत्वपूर्ण है और पदाधिकारी मजबूती से जुटे रहें.’’

प्रियंका ने कहा, ''मजबूत संगठन की दिशा में सतत प्रयास सफलता का महत्वपूर्ण कदम होता है. संगठन सृजन अभियान से बूथ निर्माण की दिशा में बढ़ना दूसरा महत्वपूर्ण कदम है, जिस पर कांग्रेस द्वारा लगातार सक्रिय होकर काम करने के अच्छे परिणाम आने लगे हैं.''

उन्होंने कहा कि बूथ निर्माण के साथ सोशल मीडिया पर सक्रियता अत्यंत महत्वपूर्ण है. उस पर सक्रियता बनाये रखना है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राष्ट्र के समक्ष खड़ी चुनौतियों से लड़ने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता जनमानस के साथ खड़े होकर उनकी पीड़ा व दर्द को साझा करें, इसके लिये संगठन निर्माण का काम सबसे महत्वपूर्ण है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेसजनों को मजबूती के साथ महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ मजबूती से संघर्ष करना है तथा बढ़ती महंगाई, खेती-किसानी के सवाल पर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकारों की ‘जनविरोधी नीतियों’ का पर्दाफाश करना है.

उन्होंने दावा किया, ''महंगाई से हर तरफ जनता हाहाकार कर रही है, बेरोजगार युवा नौकरी के लिये आंदोलित हैं, सरकारी नौकरियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं और नौकरियों के लिये चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पाने के लिये दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.''

भाजपा सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा सरकार द्वारा खेती किसानी को बर्बाद करने के साथ जमाखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के बेतहाशा बढ़ते दामों ने जनता की कमर तोड़ दी है जिसके लिये भाजपा की सरकार दोषी है और दोषी सरकार के विरुद्ध आंदोलन कर जनता की आवाज बुलंद करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है.''

उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं से कहा कि देश अनेक प्रकार की त्रासदी से गुजर रहा है, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी निभानी है. कांग्रेस प्रदेश में एक जुलाई से आठ जुलाई तक जोनवार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष, जिला और शहर अध्यक्षों के अलावा प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)