Operation Sindoor: झूठी जानकारी न फैलाएं... भारतीय दूतावास ने चीन की मीडिया को दी चेतावनी
बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने चीन की सरकारी टैब्लॉइड Global Times को खुली चेतावनी दी है. भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए Global Times को संबोधित किया और कहा, “@globaltimesnews कृपया किसी भी प्रकार की जानकारी पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच और स्रोतों की पुष्टि करें.”
Operation Sindoor: भारत ने जहां ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया, वहीं कुछ प्रो-पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल और विदेशी मीडिया संस्थान इस कार्रवाई को लेकर गलत जानकारी फैलाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने चीन की सरकारी टैब्लॉइड Global Times को खुली चेतावनी दी है. भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए Global Times को संबोधित किया और कहा, “@globaltimesnews कृपया किसी भी प्रकार की जानकारी पोस्ट करने से पहले तथ्यों की जांच और स्रोतों की पुष्टि करें.”
दूतावास ने आगे लिखा कि कई प्रो-पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट जानबूझकर झूठी खबरें फैला रहे हैं, और ऐसी खबरों को बिना जांचे साझा करना मीडिया की जिम्मेदारी और पत्रकारिता की नैतिकता पर सवाल खड़े करता है.
"झूठी जानकारी न फैलाएं": भारतीय दूतावास की दो टूक
पुरानी तस्वीरें, नया झूठ: PIB फैक्ट चेक ने खोली पोल
भारत सरकार के PIB फैक्ट चेक अकाउंट ने भी ऐसे फर्जी दावों की पोल खोलते हुए लिखा: “प्रो-पाकिस्तान हैंडल्स द्वारा एक पुरानी तस्वीर को यह कहकर शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक भारतीय राफेल विमान को मार गिराया है.”
PIB ने स्पष्ट किया कि यह तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा जिले में क्रैश हुए भारतीय MiG-21 विमान की है, जिसे भ्रामक रूप से वर्तमान घटना से जोड़कर पेश किया जा रहा है.
मीडिया की जिम्मेदारी: खबर नहीं, तथ्य पेश करें
भारतीय दूतावास ने यह भी कहा कि जब कोई प्रतिष्ठित मीडिया संगठन बिना जांचे इस तरह की भ्रामक जानकारी फैलाता है, तो वह जनता को गुमराह करने के साथ-साथ अपनी साख भी खो देता है. ऐसे समय में जब भारत आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठा रहा है, अंतरराष्ट्रीय मीडिया से तथ्यों पर आधारित और जिम्मेदार रिपोर्टिंग की उम्मीद की जाती है.