Operation Sindoor के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर अलर्ट, कई फ्लाइट कैंसिल; यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इस सैन्य कार्रवाई के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जो यात्रियों के लिए जानना बेहद जरूरी है.

Delhi Air Port | PTI

नई दिल्ली: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इस सैन्य कार्रवाई के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जो यात्रियों के लिए जानना बेहद जरूरी है. दिल्ली हवाई अड्डा प्रशासन ने बताया कि हवाई क्षेत्र (Airspace) में बदलाव के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है. इसके चलते कई फ्लाइट्स रद्द या विलंबित हो सकती हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार 22 उड़ानों को रद किया गया है और 122 से ज्यादा उड़ानों में देरी देखने को मिली है. यह आंकड़ा समय के साथ और बढ़ सकता है.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले से जुड़ी फोटो-वीडियो हो तो तुरंत भेजें, NIA ने जारी किया फोन नंबर.

एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हवाई क्षेत्र में बदलाव के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है. यात्री अपने एयरलाइन से संपर्क कर ताज़ा जानकारी और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था जान लें." एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह भी कहा कि वे एयरलाइंस और एटीसी (Air Traffic Control) के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो और आपकी सुरक्षा व आराम को प्राथमिकता दी जाए.

एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

ऑपरेशन सिंदूर – आतंक के अड्डों पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक

भारत की तीनों सेनाओं (थल, वायु और नौसेना) ने मिलकर बुधवार सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान और PoK के भीतर 9 आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया गया.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया को बताया, “ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाना था. सभी टारगेट को इस तरह चुना गया था कि किसी आम नागरिक या उनके ढांचे को कोई नुकसान न पहुंचे.” विदेश सचिव विक्रम मिस्री और कर्नल सोफिया कुरैशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन की रणनीति, सफलता और मानवीय सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी.

यात्रियों के लिए क्या जरूरी?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ यह साफ संदेश है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं रहेगा, और न ही सीमाओं के पार से हो रहे हमलों को सहन करेगा. साथ ही, भारत की यह रणनीति भी दिखाती है कि वह आम नागरिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखता है.

Share Now

\