नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19 Outbreak) वायरस का कोहराम भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है.कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पुरे विश्व में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार वंदे भारत मिशन और ऑपरेशन समुद्र सेतु (Operation Samudra Setu) चला रही है. इसी कड़ी में ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत INS जलाश्व (INS Jalashwa) आज मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर सुबह करीब 9 बजे के करीब कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट पर पहुंचा. इन लोगों में 400 लोग केरल के रहने वाले हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आईएनएस जलाश्व ने जिन 698 को लेकर भारत आई है उसमें 19 गर्भवती महिलाओं का समावेश है. इससे पहले शनिवार को हिन्द महासागर में नौसेना के पांच युद्धपोतों ने जलाश्व के साथ कुछ देर तक सेल किया था. यह पांचों युद्धपोत हिन्द महासागर में ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात किये गए हैं. यह भी पढ़े-वंदे भारत मिशन: बांग्लादेश के ढाका से 129 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा
ANI द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो-
#WATCH Kerala: INS Jalashwa arrives at Kochi Harbour bringing back 698 Indian nationals from Male, Maldives. According to the Indian Navy, there are 19 pregnant women among the 698 Indian nationals. #OperationSamudraSetu pic.twitter.com/ZTUjQ0hKDJ
— ANI (@ANI) May 10, 2020
INS जलाश्व से बाहर निकलते कोच्चि पहुंचे भारतीय-
#WATCH Kerala: 698 Indian nationals disembark from INS Jalashwa at the Kochi harbour, they were brought back on board the ship from Malé, Maldives under the #OperationSamudraSetu. pic.twitter.com/9AC6tGFCyg
— ANI (@ANI) May 10, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत एयर इंडिया का विशेष विमान ढाका में फंसे 129 यात्रियों को लेकर शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा है. इन सभी को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखा जायेगा. उसके बाद सभी को घर जाने की अनुमति मिलेगी.