Operation Ajay: हमास के हमले के बाद फिलिस्तीन और इजराइल के बीच छिड़ गया है. जिसके चलते इजराइल में रहने वाले भारतीय नागरिक बड़ी संख्या में फंस गए हैं. जिन्हें भारत सरकार ऑपरेशन अजय के तहत अपने नागरिकों से शुक्रवार से निकालना शुरू कर दिया है. 'ऑपरेशन अजय' के तहत इजराइल से 212 भारतीय शुक्रवार को स्वदेश लौटे. वहीं दूसरे जत्था आज शनिवार को 235 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान भारत पहुंचा. भारत पहुंचने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने किया स्वागत ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया.
वहीं इजराइल से भारत लौटे नागरिकों से विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने बातचीत भी की. बातचीत के दौरान इस मुसीबत की घड़ी में वतन लौटने पर लोगों ने सरकार के प्रति ख़ुशी भी जारी की. लोगों ने खुश होकर वतन लौटें पर भारत माता- की जय के नारे भी लगाये. यह भी पढ़े: Operation Ajay: जंग के खौफ से दूर वतन की छांव, इजराइल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर पहुंचा ऑपरेशन अजय का विमान
Video:
#WATCH | MoS MEA Rajkumar Ranjan Singh receives the Indian nationals evacuated from Israel.
Second flight carrying 235 Indian nationals from Israel, arrived in Delhi today. pic.twitter.com/u1ort7HwCf
— ANI (@ANI) October 14, 2023
Video:
#WATCH | Chants of 'Vande Mataram' by passengers on the second flight carrying 235 Indian nationals from Israel. The flight landed at Delhi airport today
(Video Source: Passenger) pic.twitter.com/gAf8dkRocN
— ANI (@ANI) October 14, 2023
बता दें कि 'ऑपरेशन अजय' के तहत पहली उड़ान शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंची और हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनका स्वागत किया था. 212 लोगों को लेकर विशेष विमान गुरुवार को तेल अवीव से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. पिछले हफ्ते हमास समूह द्वारा तेल अवीव पर रॉकेट हमले शुरू करने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार का मुख्य ध्यान वहां फंसे 18 हजार भारतीयों को वापस लाना है.