बारिश के कारण फसल खराब होने की आशंका से बढ़ा प्याज का दाम, 10 रुपये प्रति किलो का हुआ इजाफा

प्याज के प्रमुख उत्पादक प्रदेशों में हुई भारी बारिश के कारण फसल खराब होने की आशंका से प्याज के दाम में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में पिछले 10 दिनों में प्याज के दाम में 10 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो गया है. बारिश से प्याज की नई फसल खराब होने की आशंका है. एपीएमसी के अनुसार, शुक्रवार को मंडी में प्याज का थोक भाव 10-22.50 रुपये प्रति किलो था.

बारिश के कारण फसल खराब होने की आशंका से बढ़ा प्याज का दाम, 10 रुपये प्रति किलो का हुआ इजाफा
प्याज (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली : प्याज (Onion) के प्रमुख उत्पादक प्रदेशों में हुई भारी बारिश के कारण फसल खराब होने की आशंका से प्याज के दाम में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में पिछले 10 दिनों में प्याज के दाम में 10 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो गया है.

आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियन मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हालिया बारिश से प्याज की नई फसल खराब होने की आशंका है और बारिश के कारण पिछले दिनों प्याज की आवक भी कम होने लगी थी जिसके कारण दाम में इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें : Budget 2019: केंद्रीय कृषि द्वारा आलू, प्याज और टमाटर के उत्पादन 2019 में बढ़ने का अनुमान

उन्होंने बताया कि बहरहाल राजस्थान और मध्यप्रदेश से प्याज की आवक ज्यादा हो रही है जहां पिछले दिनों बारिश होने से आवक प्रभावित रही मगर अब आवक सुधर गई है, लेकिन आने वाले दिनों में प्याज के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में फसल खराब होने की आशंका है.

आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 10 रुपये से 25 रुपये प्रति किलो है, मगर देश की राजधानी और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में खुदरा सब्जी विक्रेता 30 रुपये से 50 रुपये प्रति किलो प्याज बेचते हैं. थोक और खुदरा भाव में इतना बड़ा अंतर के बारे में पूछे जाने पर एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि मंडी से सब्जी लाने का खर्च और फिर उसमें खराब प्याज निकलने से होने वाले नुकसान को भी देखना पड़ता है.

शर्मा ने बताया कि आजादपुर मंडी में पिछले दो दिनों से 100 ट्रक प्याज की आवक हो रही है जोकि तकरीबन 2200 टन के आसपास होता है. हालांकि आजादपुर मंडी एग्री प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (Agricultural Produce Market Committee) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को मंडी में 1,619.8 टन प्याज की आवक थी, जिसमें राजस्थान से 672.2 टन, मध्यप्रदेश से 649.3 टन और महाराष्ट्र से 298.3 टन की आवक रही.

एपीएमसी के अनुसार, शुक्रवार को मंडी में प्याज का थोक भाव 10-22.50 रुपये प्रति किलो था. एपीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों मंडी में प्याज की आवक कम रहने के कारण दाम में इजाफा हुआ है लेकिन अब फिर आवक सुधर रही है और कीमतों में गिरावट आ सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

ये पीएम मोदी का समय है, दुश्मन एक नहीं सौ बार सोचता है: सीएम मोहन यादव

India Pak Tension: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने की हाई लेवल मीटिंग, 'सभी राजकीय कर्मियों की छुट्टियां रद्द' करने का निर्देश

Aaj Ka Mausam, 09 May 2025: दिल्ली-NCR में राहत भरी बारिश, उत्तर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

TATA IPL Points Table 2025 Update: तकनीकी कारणों से पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच हुआ रद्द, यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

\