Onion Prices: फेस्टिव सीजन में महंगे प्याज ने बिगाड़ा रसोई का बजट, सब्जियों के दाम भी बढ़े, दिवाली तक और बढ़ सकती हैं कीमतें
विक्रेताओं के अनुसार, मंडियों में प्याज की आपूर्ति प्रभावित हुई है, बारिश के कारण प्याज की फसलें नष्ट हो गईं और इसलिए बाजार में नया प्याज पहुंचने में देरी हुई है, जिसके कारण कीमतें इतनी बढ़ गई हैं.
नई दिल्ली: त्योहारों के इस सीजन में प्याज (Onion) आम जनता का बजट बिगाड़ रहा है. प्याज की कीमतें रिटेल में 100 रुपए के पार पहुंच चुकी हैं. प्याज के अलावा आलू और अन्य सब्जियों के दामों ने भी जनता को परेशान कर रखा है. दिवाली (Diwali 2020) तक प्याज की कीमतों में और इजाफा होने का अनुमान है. त्योहारों के सीजन में प्याज और अन्य सब्जियां आपकी रसोई का बजट बिगाड़ सकते हैं. प्याज की कीमत भी आने वाले दिनों में 125 रुपये किलो तक बढ़ने की संभावना है. कीमत में बढ़ोतरी का यह ट्रेंड दिवाली तक जा सकता है.
विक्रेताओं के अनुसार, मंडियों में प्याज की आपूर्ति प्रभावित हुई है, बारिश के कारण प्याज की फसलें नष्ट हो गईं और इसलिए बाजार में नया प्याज पहुंचने में देरी हुई है, जिसके कारण कीमतें इतनी बढ़ गई हैं. विक्रेताओं का कहना है कि बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में कीमत में आगे कितनी बढ़ोतरी होगी इसका अनुमान अभी लगाना मुश्किल है.
नासिक जिले में खराब मौसम और बारिश के कारण प्याज की खेती करने वालों को बहुत नुकसान हुआ है. अभी पिछले हफ्ते ही प्याज 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था, जो अब 70-80 रुपये किलो में मिल रहा है. बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार ने प्याज आयात के नियमों में ढील देने का फैसला लिया है जिससे देश में प्याज की सप्लाई को बढ़ाया जा सके.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में हुई बारिश ने काफी बर्बादी की है, जिससे सप्लाई प्रभावित हुई. हरी सब्जियों और अन्य सभी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. विक्रेताओं के अनुसार सब्जियों के दाम नीचे जाने के अभी कोई आसार नहीं हैं.
कोरोना काल में वैसे ही लोगों की इनकम घटी है. ऐसे में प्याज और सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत ने आम आदमी को और परेशान कर दिया है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों के हाल भी महंगाई से खराब है.