Onion Prices Hike: प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी, लासलगांव मंडी में 4500 रुपये प्रति क्विंटल
नासिक के लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतें 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुकी हैं. एक व्यापारी ने कहा, "बारिश के कारण प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं. आने वाले दिनों में इनके दाम और बढ़ने की उम्मीद है. आज की दर 3500 रुपये से 4500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है", एक व्यापारी ने कहा. बता दें कि प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
महाराष्ट्र: नासिक के लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतें 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुकी हैं. एक व्यापारी ने कहा, "बारिश के कारण प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं. आने वाले दिनों में इनके दाम और बढ़ने की उम्मीद है. आज की दर 3500 रुपये से 4500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है", एक व्यापारी ने कहा. बता दें कि प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, आम जनता के लिए दिन पर दिन प्याज खरीदना मुश्किल होता जा रहा है.
खुरदरा बाजार में एक किलो प्याज की कीमत 50 से 60 रुपये चल रही है. दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में प्याज के दाम बीते 15 दिनों में दो से तीन गुना तक बढ़ गए हैं. महाराष्ट्र में जनवरी की शुरुआत में हुई बारिश की वजह से प्याज की फसल पर बुरा असर पड़ा है. खरीफ की फसल में देरी की वजह से देश में प्याज के थोक भाव करीब 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ चुके हैं. यह भी पढ़ें: Onion Export Ban: आसमान छू रहे प्याज के दाम पर सरकार का वॉर, निर्यात बैन होने से तेजी से घट रही कीमत
देखें ट्वीट:
बता दें कि 2 फरवरी को प्याज की दर 3500 रुपये प्रति क्विंटल से 4 फरवरी को भाव कम होकर 3260 रुपये पर पहुंच गया. उसके बाद 17 फरवरी को प्याज के दाम 4002 रुपये बढ़ गए. ये दाम 18 फरवरी को बढ़कर 4097 रुपये प्रति क्विंटल हो गए. नासिक में APMC मंडियों में प्याज के भाव 3500 रुपये से 4500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हैं.