जम्मू: जम्मू एवं श्रीनगर राजमार्ग (Shrinagar Highway) पर शुक्रवार को एकतरफ से यातायात बहाल कर दिया गया, जिसके बाद सैकड़ों वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना हुए. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "फंसे वाहनों को राजमार्ग से हटाने के लिए मंजूरी मिलने के बाद हमने ट्रकों को श्रीनगर से जम्मू जाने की अनुमति दी है."
लगभग 2,000 ट्रक पहले ही दिन जम्मू से जवाहर सुरंग ( Jawahar Tunnel) पार कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिन में लगभग 6,000 ट्रकों को ले जाने की अनुमति होगी. वहीं, ट्रकों द्वारा तेल की आपूर्ति के बाद घाटी में पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई.
यह भी पढ़ें: ताजा बर्फबारी और भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, वाहनों की आवाजाही पर लगा पाबंद
सड़क संपर्क टूटने के कारण घाटी में तेल का संकट उत्पन्न हुआ था. यहां कई स्थानों पर पेट्रोल पंपों पर पुलिस को लोगों की लाइनों को नियंत्रित करने के लिए तैनात होना पड़ा.