जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले (Anantnag District) के श्रीगुफवाड़ा इलाके (Srigufwara Area) में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Force) और आतंकियों (Terrorist) के बीच जारी मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी के मारे जानें की खबर सामने आई है. सूचना के अनुसार श्रीगुफवाड़ा इलाके में अब भी एक से दो आंतकियों के छिपे होने की खबर है. भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी इस मुठभेड़ में लगातार दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है. सुरक्षबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है, और स्थानीय वासियों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने घरों में ही सुरक्षित रहें.
बता दें कि सुरक्षाबलों को पिछले कई दिनों से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके में आतंकी गतिविधियों के होने की सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एरिया का घेराव करते हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने आत्मसमर्पण के बजाय सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. आतंकियों द्वारा फायरिंग की जानें के बाद सुरक्षाबल भी जवाबी कारवाई कर रहे हैं.
#UPDATE One unidentified terrorist killed in ongoing encounter at Srigufwara area of Anantnag: Kashmir Zone Police https://t.co/TNHQxX8xiW
— ANI (@ANI) July 13, 2020
बता दें कि घाटी में इस महीनें अबतक इस मुठभेड़ को छोड़कर सुरक्षाबलों द्वारा पांच एनकाउंटर में नौ आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. इनमें से दो जुलाई को मालबाग (श्रीनगर) में एक, चार जुलाई को अर्राह (कुलगाम) में दो, सात जुलाई गोसू (पुलवामा) में एक, 11 जुलाई नौगाम (कुपवाड़ा) में दो और 12 जुलाई को सोपोर (बारामूला) में तीन आतंकियों को ढेर किया गया है.