जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में 1 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की हत्या के बाद से जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के त्राल में एक आतंकी को मार गिराया है. अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. रविवार को सुरक्षाबलों को डॉ गनी गुंड मोहल्ला अरिपाल नामक गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की हत्या के बाद से जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के त्राल में एक आतंकी को मार गिराया है. अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. रविवार को सुरक्षाबलों को डॉ गनी गुंड मोहल्ला अरिपाल नामक गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली. राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया था.

जानकारी के मुताबिक मीर मोहल्ला क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों का अमना सामना हो गया. अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबल के जवान गांव में जैसे ही एक निश्चित क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहे थे कि तभी वहां पहले से मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ दिया जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया.

यह भी पढ़े- पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की वजह से भारत ने ठुकराया बातचीत का प्रस्ताव

सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को तीन एसपीओ की हत्या करनेवाले आतंकियों को पकड़ने के लिए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों के आठ गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले आतंकी इन्हीं गांवों में छिपकर बैठे हुए हैं. सर्च ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ व सेना शामिल हैं. सर्च ऑपरेशन के लिए करीब सात सौ जवानों को तैनात किया गया. जवान गांवों की सख्त घेराबंदी कर एक-एक घर की तलाशी ले रहे है.

Share Now

\