श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora) में सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह दो आतंकी को मार गिराया है. खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही है. फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान जारी है. सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल पर कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. जिसके चलते पूरा इलाका सील कर दिया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अवंतीपोरा के शरशाली खुरे (Sharshali Khrew) इलाके में कल रात पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई. अब तक इलाके में दो आतंकी मारा गया है. जबकि ऑपरेशन अभी चल रहा है. जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबल बड़ी कामयाबी के करीब, हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके पर धावा बोला और करीब तीन आतंकियों को देर रात घेर लिया. इसमें आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू (Riyaz Naikoo) के भी छिपे होने की सूचना है. महबूबा मुफ्ती सहित तीन कश्मीरी नेताओं की हिरासत तीन महीने के लिए बढ़ाई गई
#UPDATE Jammu & Kashmir: One more terrorist eliminated in the encounter at Sharshali Khrew area of Awantipora. The operation is still underway.
— ANI (@ANI) May 6, 2020
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया. इसकी चपेट में आने से दो नागरिक घायल हो गए हैं. कश्मीर के डोडा में आतंकी संगठन की सहायता करने वाला गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हुए. इससे एक दिन पहले जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गये थे. जिसमें एक कर्नल और मेजर भी शामिल थे.