स्वयं को बीमा अधिकारी बताकर करोड़ों रुपए ठगने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई और लखनऊ पीजीआई पुलिस थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी बीमा अधिकारी बनकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को दिल्ली के गणेश नगर से गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस (Photo Credit- File Photo)

नोएडा (उप्र), 17 दिसंबर: विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा (Noida) इकाई और लखनऊ (Lucknow) पीजीआई पुलिस थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी बीमा अधिकारी बनकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को दिल्ली (Delhi) के गणेश नगर (Ganesh Nagar) से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की नोएडा इकाई के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ माह पूर्व लखनऊ निवासी नीरज पांडेय से एक व्यक्ति ने बीमा कंपनी का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी की थी. नीरज ने इस मामले में लखनऊ के पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

उन्होंने बताया कि नोएडा एसटीएफ और पीजीआई लखनऊ (Lucknow)  पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना राजकुमार (Rajkumar) उर्फ राहुल (Rahul) को दिल्ली के साउथ गणेश नगर से गिरफ्तार कर लिया. मिश्रा (Mishra) ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एक कम्प्यूटर और 12 मोबाइल फोन सहित लगभग एक लाख लोगों का अनधिकृत डेटा और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.

यह भी पढ़े: गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेने के मामले में गिरफ्तारी.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान राजकुमार ने बताया कि उसने 2015 में नोएडा के सेक्टर-16 में कॉल सेंटर बनाया और वह बीमा कराने वाले ग्राहकों का हैकरों से डेटा लेकर लोगों को फोन करने लगा.

मिश्रा ने बताया कि आरोपी खुद को एक नामी बीमा कंपनी का अधिकारी बताकर लोगों को विश्वास में लेता था और उनसे धन ऐंठ लेता था. पुलिस के अनुसार पिछले पांच साल में आरोपी ने करोड़ों रुपए की ठगी की.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\