कोरोना वायरस: भोपाल व जबलपुर में गरीबों को एक माह का नि:शुल्क राशन मिलेगा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं. वायरस की रोकथाम के लिए इन दोनों जिलों में लॉकडाउन किया गया है. दोनों ही जिलों के गरीब परिवारों को एक माह का राशन नि:शुल्क दिया जाएगा.

सीएम कमलनाथ (Photo Credit-PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमित मरीज मिले हैं. वायरस की रोकथाम के लिए इन दोनों जिलों में लॉकडाउन किया गया है. दोनों ही जिलों के गरीब परिवारों को एक माह का राशन नि:शुल्क दिया जाएगा. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि भोपाल व जबलपुर जिले में गरीब वर्ग के लोगों को एक माह का राशन नि:शुल्क प्रदान किया जाए.

जबलपुर में चार और भोपाल में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. यह पांचों व्यक्ति हाल ही में विदेश से लौटे हैं.

Share Now

\