श्रीनगर, 17 मई: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नयी खुली शराब की एक दुकान पर मंगलवार को बुर्का पहने एक आतंकवादी ने ग्रेनेड हमला किया, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात लगभग 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान के पास एक मोटरसाइकिल आकर रूकी, जिसके पीछे बुर्का पहनकर बैठा एक आतंकवादी उतरा और उसने ग्रेनेड से हमला किया. उन्होंने बताया कि हमले को अंजाम देने के बाद वह मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया. J&K: बडगाम में लश्कर के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद.
प्रवक्ता ने बताया कि हमले में दुकान में काम करने वाले चार कर्मचारी घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इनमें से एक की मौत हो गयी. प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान रंजीत सिंह के रूप में हुई जोकि राजौरी जिले का निवासी था. घायलों की पहचान गोवर्धन सिंह और रवि सिंह निवासी कठुआ और गोविंद सिंह निवासी राजौरी के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि गोविंद सिंह को उपचार के लिए श्रीनगर के अस्पताल को रेफर किया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गयी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)