सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: PTI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता (Harshita) को अपहरण की धमकी देने वाले आरोपी को दिल्ली स्पेशल सेल के साइबर सेल ने हिरासत में लिया है. हिरासात में लिए गए शख्स की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी के रूप में हुई है. जिसके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि वह दिल्ली में पढाई करता है. इसने ही पिछले हफ्ते सीएम केजरीवाल के ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल भेजा था.

आरोपी द्वारा भेजे धमकी भरे मेल में उसने अरविंद केजरीवाल के बारे में लिखा था कि अगर वो अपनी बेटी को बचा सकते हैं, तो बचा लें. हम उनको किडनैप कर लेंगे. आरोपी के इस धमकी के बाद केजरीवाल की तरह से सायबर में एक औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और धमकी देने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी से धमकी देने के मामले में पूछताछ की जा रही है. यह भी पढ़े: दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता को किडनैप करने की धमकी, गुमनाम मेल मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि 9 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय को किसी अज्ञात शख्स ने धमकी भरा ई-मेल भेजा था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में भेजे गए ई-मेल में मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन में उनकी बेटी की सुरक्षा को लेकर हडकंप मच गया.