Independence Day2022: बोकारो पुलिस लाइन में झंडा फहराने के दौरान करंट लगने से एक की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

झारखंड के बोकारो जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की तैयारी के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो जवान घायल हो गये। बताया गया कि सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में पुलिस मेन्स एसोसिएशन के कार्यालय के बाहर झंडोत्तोलन की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान झंडे की पाइप को खड़ा करने के लिए जैसे ही ऊपर उठाय गया, वह ऊपर से गुजरे 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। इससे सफाईकर्मी एलेक्जेंडर की तत्काल मौत हो गयी. यह भी पढ़े: यह राजनीति करने का समय नहीं, एकजुट होकर स्वतंत्रता दिवस मनाने का है वक्त: प्रियंका गांधी

हादसे में पुलिस मेन्स एसोसिएशन के बोकारो जिला मंत्री राजकुमार मुंडा एवं करन मिंज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. 

इस हादसे की वजह से बोकारो पुलिस लाइन में मातम का माहौल है। हादसे पर बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा और सार्जेंट मेजर अजित कुमार झा ने दुख व्यक्त किया है। गौरतलब है कि रविवार देर शाम रांची में कांके थाना इलाके में झंडा फहराने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी थी।