हिमाचल प्रदेश: 17 दिन बाद मिला बर्फ में दबे सैनिक का शव, दो अब भी लापता
बर्फबारी (Photo Credits: Twitter)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पिछले महीने हुए हिमस्खलन के बाद से लापता सेना के एक और जवान का शव शनिवार को बरामद किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

चीन-भारत सीमा के पास 20 फरवरी को शिपकी ला के पास हुए हिमस्खलन में 7 जम्मू कश्मीर राइफल्स के 27 वर्षीय नितिन राणा और पांच अन्य जवान दब गए थे.

प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि राणा का शव शनिवार को बरामद किया गया जबकि उनका मोबाइल फोन कुछ दिन पहले मिला था.

उन्होंने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को पूह ले जाया जाएगा जहां से उसे कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर तहसील में आने वाले रित गांव के उनके पैतृक स्थान भेजा जाएगा.

इससे पहले तीन जवानों के शव बरामद किए गए थे जबकि दो अब भी लापता हैं. खाब गांव के कई निवासी एवं करीब 400 कर्मी इन दोनों की तलाश के लिए अभियान चला रहे हैं.