Karnataka: यूपी की तर्ज पर कर्नाटक के मदरसों में भी हो 'राष्ट्रगान' अनिवार्य

कर्नाटक में अजान और हिजाब पर विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने मदरसों में 'राष्ट्रगान' गाने की मांग की है. हिंदू संगठन मदरसों में राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस अभियान को और तेज कर दिया गया है.

Madrasas

बेंगलुरू, 15 मई : कर्नाटक (Karnataka) में अजान और हिजाब पर विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने मदरसों में 'राष्ट्रगान' गाने की मांग की है. हिंदू संगठन मदरसों में राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस अभियान को और तेज कर दिया गया है.

हिंदू संगठन चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब कर्नाटक के मदरसों में भी राष्ट्रगान को अनिवार्य किया जाना चाहिए. राज्य के मदरसों में अभी तक राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है. 'हम्द' और 'सलाम' की नमाज रोज पढ़ी जाती है. यह भी पढ़ें : मुश्किल स्थिति से श्रीलंका को निकालने के लिए विधायिका के सभी सदस्य मिलकर काम करें : राजपक्षे

मदरसों का कहना है कि वे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रगान गाते हैं. लेकिन, हिंदू संगठनों का कहना है कि मदरसों में राष्ट्रगान बिल्कुल भी नहीं गाया जाता है.

Share Now

\