पीएम मोदी ने अफगानिस्तान को आजादी के 100 साल पूरे होने पर दी बधाई, कहा- हमारा पड़ोसी, हमारा एक अच्छा मित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान की आजादी के 100 साल पूरे होने के मौके पर बृहस्पतिवार को उसे बधाई दी है और अफगानिस्तान एक अच्छा मित्र बताया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की आजादी के 100 साल पूरे होने के मौके पर बृहस्पतिवार को उसे बधाई दी. मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा, ‘‘हमारा पड़ोसी, हमारा एक अच्छा मित्र अफगानिस्तान चार दिन के बाद अपनी आजादी का जश्न मनाएगा और यह उनकी आजादी का 100वां साल है. मैं आज लाल किले से अफगानिस्तान के मेरे मित्रों को, जो चार दिन के बाद आजादी के 100 साल पूरे होने का उत्सव मनाने जा रहे हैं, अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं.’’
बता दें कि कि अफगानिस्तान 19 अगस्त, 1919 को आजाद हुआ था. अगले सप्ताह से काबुल में आजादी का जश्न मनाया जाएगा. अफगानिस्तान के साथ दोस्ताना रिश्ते साझा करने वाले भारत ने युद्ध प्रभावित देश के पुनर्निर्माण में कई तरीकों से सहयोग किया है.