गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रामपुरा फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढहा, यातायात बाधित
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुरा फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा ढहा (Photo Credit-Twitter)

गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi-Jaipur National Highway) पर रामपुरा फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा ढहने के कारण सोमवार को मानेसर और गुरुग्राम (Gurugram) के बीच यातायात बाधित हो गया. प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र यादव (Jitendra Yadav) ने कहा, "चार-लेन के फ्लाईओवर के बीच का कंक्रीट का हिस्सा ढह गया लेकिन खुशकिस्मती से इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ." हरियाणा (Haryana) में रामपुरा फ्लाईओवर का करीब छह वर्ग फुट का हिस्सा सुबह करीब नौ बजे ढह गया. फ्लाईओवर दिल्ली से लगभग 46 किमी दूर है.

मानेसर के यातायात पुलिस प्रमुख मुनेश कुमार (Munesh Kumar) ने आईएएनएस को बताया, "एक्सप्रेसवे का प्रभावित हिस्सा (जयपुर-दिल्ली मार्ग पर) को बंद कर दिया गया है." उन्होंने कहा, "हमने फ्लाईओवर पर और उसके पास अतिरिक्त पुलिस तैनात की है और भारी यातायात को सर्विस लेन से गुजारा जा रहा है." कुमार के अनुसार, "भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) द्वारा जारी निदेशरें के बाद प्रभावित फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाले यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया है."

 यह भी पढ़ें: दिल्ली में फ्लाईओवर पर हुई दुर्घटना, महिला की मौत, बेटी हुई घायल

रामपुरा के पूर्व सरपंच विजय यादव (Vijay Yadav) ने कहा, "सड़क पर भारी यातायात के समय स्थिति खराब हो सकती है." फ्लाईओवर लगभग दो साल पहले यातायात के लिए खोला गया था. 2018 की शुरुआत में मानेसर (Manesar) और हीरो होंडा (Hero Honda) चौक के पास एक और फ्लाईओवर का हिस्सा ढह गया था.