Surya Grahan 2025: 2 अगस्त या 21 सितंबर को...कब लगेगा सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण, डेट को लेकर दूर करें कन्फ्यूजन
Credit-(Latestly.Com)

Surya Grahan Date 2025: अगर आप भी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि सूर्य ग्रहण 2 अगस्त को लगेगा या 21 सितंबर को, तो हम स्पष्ट कर दें कि इस साल यानी 2025 में सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को ही लगेगा. 2 अगस्त को लगने वाले जिस ग्रहण की चर्चा हो रही है, वह वर्ष 2027 का विशेष पूर्ण सूर्य ग्रहण है, जो 6 मिनट से अधिक समय तक दिखाई देगा. लेकिन अगर 2025 की बात करें, तो पितृ पक्ष की अमावस्या तिथि पर 21 सितंबर को आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा. यह साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा.

हालांकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका धार्मिक प्रभाव भी मान्य नहीं होगा. ऐसे में ग्रहण का सूतक काल भी लागू नहीं होगा.

ये भी पढें: 2 अगस्त 2027 को 6 मिनट के लिए दुनिया में छा जाएगा अंधेरा, तैयार हो जाइए सदी के सबसे लंबे सूर्य ग्रहण के लिए

वैदिक पंचांग के अनुसार ग्रहण का महत्व

वैदिक पंचांग के अनुसार, यह ग्रहण 21 सितंबर की रात 11 बजे शुरू होगा और 22 सितंबर की सुबह 3:24 बजे खत्म होगा. इस ग्रहण को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फिजी, न्यूजीलैंड और अटलांटिक महासागर के कुछ हिस्सों में ही देखा जा सकेगा.

खास बात ये है कि यह सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या के दिन लगेगा. हिंदू धर्म में पितृ अमावस्या को बहुत खास माना जाता है, जब लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध और तर्पण करते हैं. हालांकि, भारत में ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां ग्रहणकाल से जुड़ी कोई पूजा या नियम मान्य नहीं होंगे.

ज्योतिष के अनुसार ग्रहण का महत्व

ज्योतिष के अनुसार, यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में लगेगा. इसका असर राशियों पर जरूर होगा, लेकिन चूंकि यह भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए कोई विशेष ग्रहण दोष नहीं माना जाएगा. ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर ग्रहण दिखाई न दे, तो उसका सूतक और पूजा-पाठ से जुड़ा प्रभाव मान्य नहीं होता. फिर भी इस दिन दान और पितरों के लिए श्रद्धा भाव से कार्य करने की परंपरा जारी रह सकती है.

Source: livehindustan.com