Omicron Variant: 3 कोविड मामले पाए जाने पर होगी क्लस्टर की घोषणा- मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
सीएम बसवराज एस. बोम्मई (Photo Credit FB)

बेंगलुरु, 5 दिसंबर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने और इसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन से बचाव के लिए कड़े कदम उठाते हुए शनिवार को कहा कि तीन या अधिक कोविड मामलों वाले किसी भी स्थान को क्लस्टर घोषित किया जाएगा. पहले 10 मामले पाए जाने पर इलाके को क्लस्टर घोषित किया जाता था. बोम्मई ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन मामलों पर प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हुई है, और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि विभिन्न देशों में इलाज के प्रोटोकॉल पर व्यापक रिपोर्ट प्राप्त करें.

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस समय डेल्टा संस्करण ओमिक्रॉन के लिए भी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. बोम्मई ने कहा, "मैं चाहता हूं कि एक वैज्ञानिक प्रणाली का पालन किया जाए." बोम्मई ने कहा, "विशेषज्ञों की राय है कि ओमिक्रॉन भी तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है, लेकिन अभी तक इसके गंभीर प्रभाव नहीं दिखे हैं. ट्रेसिंग और उपचार को तेज करने के निर्देश जारी किए गए हैं." यह भी पढ़ें : Omicron Scare: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अपील, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, सावधानी बरतें

क्लस्टर प्रबंधन के लिए दो प्रकार के क्लस्टर की योजना बनाई गई है. एक स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल जैसी जगहों के लिए और दूसरा बेंगलुरु में अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के लिए, जहां से मामले सामने आए हैं.