Omicron को लेकर एक्शन में सरकार! खतरे वाले इन 10 राज्यों का दौरा करेगी केंद्रीय टीम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ऐसे 10 राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं. केंद्र ने बताया कि इन राज्यों में न सिर्फ टीकाकरण की चाल थीमी है बल्कि यहां कोरोना के केस भी ज्यादा हैं.
देश भर में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों में इजाफा जारी है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए देश के कई राज्यों में क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. देशभर में ओमिक्रॉन के केस 400 पार हो गए हैं. इसके मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारों ने कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा है कि सरकार उन 10 राज्यों में केंद्रीय टीम भेजेगी, जहां या तो ओमिक्रॉन (Omicron) और कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है या जहां वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) की रफ्तार बहुत सुस्त पड़ गई है. Omicron in Delhi: राजधानी में लगातार बढ़ रही ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या, जानें कैसे हो रहा है संक्रमितों का इलाज.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ऐसे 10 राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब शामिल हैं. केंद्र ने बताया कि इन राज्यों में न सिर्फ टीकाकरण की चाल थीमी है बल्कि यहां कोरोना के केस भी ज्यादा हैं.
इन राज्यों में केंद्रीय टीमों को तीन से पांच दिनों के लिए तैनात किया जाएगा. इस दौरान वे राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर कोविड परीक्षण और निगरानी में सुधार और कोविड-उपयुक्त व्यवहार को लागू कराने के लिए काम करेंगे.
बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के केस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही देशभर में पाबंदियों का दौर भी लौट रहा है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के 415 मरीज देशभर में मिल चुके हैं. शनिवार को देश में कोरोना के 77032 संक्रमित हैं. जो कि पिछले 579 दिन में सबसे कम है.