Gold Silver Price: ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच बढ़ गए सोने-चांदी के दाम, कीमतों में आ सकता है और उछाल

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का असर सोने और चांदी की कीमतों में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों तेजी आई. हालांकि, सोना बहुत अधिक नहीं बढ़ा, लेकिन फिर भी सोमवार सुबह सोना 48,000 रुपये तक पहुंच गया.

सोना (Photo Credits: pixabay)

Gold-Silver Price Today: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का असर सोने और चांदी की कीमतों में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों तेजी आई. हालांकि, सोना बहुत अधिक नहीं बढ़ा, लेकिन फिर भी सोमवार सुबह सोना 48,000 रुपये तक पहुंच गया. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.15 फीसदी बढ़कर 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.24 फीसदी बढ़कर 61,665 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में, सोना 1 फीसदी या ₹550 प्रति 10 ग्राम उछला था जबकि चांदी 0.73 फीसदी ₹444 प्रति किलोग्राम बढ़ी थी. COVID-19: देश में बढ़ रहे हैं Omicron के मामले, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में अलर्ट. 

बता दें कि सोने की कीमत हर दिन अलग-अलग शहरों में बदलती रहती है. हर राज्य में इसके दाम अलग-अलग होते हैं. मेकिंग चार्ज, उत्पाद शुल्क और राज्य कर के साथ कीमतें भिन्न-भिन्न रहती हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां भी सोना बढ़त पर है. चांदी भी अच्छी ऊंचाई पर है. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहना है कि कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से मामले बढ़ने लगे हैं. इससे सोने के भाव में तेजी का अनुमान है. विश्लेषकों को उम्मीद है कि सोना 47,000 से 50,000 रूपए तक रहेगा.

Share Now

\