Omicron: ब्रिटेन में गंभीर हालात होने की एक्सपर्ट ने जताई आशंका, जानें भारत में कैसी है स्थिति
Omicron (Photo: Pixabay)

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा दुनियाभर में लोगों को चिंता में डाल रहा है. कई देशों में इसके मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले पाए गए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा पूरे विश्व समेत भारत में भी बढ़ता जा रहा है. ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां एक दिन में ओमिक्रॉन के केस लगभग दो गुने हो गए. ब्रिटेन के हालात को लेकर यहां चिंता बढ़ गई है. वहीं भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. देश पर तीसरी लहर का खतरा भी बना हुआ है. COVID-19: मदुरै में बढ़ी सख्ती, मॉल और बैंक सहित इन तमाम स्थानों पर नहीं जा सकेंगे बिना टीकाकरण वाले लोग.

बात करें ब्रिटेन की तो एक नए वैज्ञानिक विश्लेषण में चेतावनी दी गई है कि यदि लोगों के सामाजिक रूप से एकत्र होने पर रोक नहीं लगाई गई तो देश अगले साल जनवरी से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से ‘उत्पन्न’ संक्रमण की "बड़ी लहर" का सामना कर सकता है.

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के विश्लेषण में कहा गया है कि जिस दर से वर्तमान में इंग्लैंड में संक्रमण बढ़ रहा है, उसका नतीजा अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि के रूप में निकलेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पिछले दो हफ्तों की तरह ही कोरोना केसों का ग्रोथ रेट और डबलिंग टाइम बना रहा, तो अगले दो या चार हफ्तों में कोरोना के 50 फीसदी केस ओमिक्रॉन की वजह से होंगे.

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से जुड़े मामलों की कुल संख्या 1,265 हो गई है. अध्ययन से संकेत मिलता है कि ‘ओमिक्रॉन’ से जुड़े मामलों की संख्या ‘डेल्टा’ स्वरूप से जुड़े मामलों से आगे निकल सकती है.

भारत में भी बढ़ रहे हैं मामले

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 33 मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है. जिम्बाब्वे से दिल्ली आया शख्स संक्रमित पाया गया. संक्रमित मरीज को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के दूसरे मामले मिलने के साथ ही भारत में यह आंकड़ा 33 पहुंच गया है.

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 है. वहीं राजस्थान में ओमिक्रॉन के 9, गुजरात में 3, दिल्ली और कर्नाटक 2-2 मामले सामने आए हैं.